एक नजर पूरी खबर
- सऊदी में 2,050 लोगों की हुई गिरफ्तारी
- छिपकर हज में घुसने की कर रहे थे कोशिश
- हज सुरक्षा बलों के कमांडों ने दी मीडिया को इसकी सूचना
सऊदी अरब ने घोषणा की है कि तीर्थयात्री हज की रस्मों को सुरक्षित रूप से निभा रहे हैं और अब तक किसी में भी कोविड -19 या अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य से संबंधित मामले सामने नहीं आए हैं। वहीं इस बीच सऊदी में बड़ी संख्या में लोग हज में बिना इजाजत घुसते हुए पकड़े गए है।
गौरतलब है कि आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तलाल अल शाहलोब ने कहा था कि तीर्थयात्रियों ने हज की रस्मों को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य स्वास्थ्य संबंधी एहतियातों के साथ सुरक्षित रूप से निभाया और आगे भी इसे जारी रखना होगा। साथ ही सुरक्षाकर्मी गैरकानूनी तीर्थयात्रियों का प्रवेश रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाते रहते हैं।
इस बीच, हज सुरक्षा बलों के कमांडों ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्होंने बिना लाइसेंस के हज स्थल पर प्रवेश करने की कोशिश करने वाले 2,050 लोगों की गिरफ्तारी की है।
बता दें कि किंगडम ने इस साल कोविड-19 महामारी के कारण तीर्थयात्रियों की सीमित संख्या के साथ एक असाधारण हज यात्रा का आयोजन किया है, जिसमें केवल घरेलू तीर्थयात्रियों को ही अनुमति दी गई है।GulfHindi.com