सऊदी अरब से भारत जाने के लिए भारतीय दूतावास रियाद ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा है कि सऊदी अरब से बँधे भारत मिशन के पांचवें चरण के अंतर्गत 8-14 अगस्त के बीच में निम्नलिखित 9 फ़्लाइट संचालन किया जाएगा.
यह उड़ान सऊदी अरब से दिल्ली हैदराबाद बेंगलुरू ने गाया बॉम्बे और अमृतसर के लिए होंगे. टिकट का मूल्य ECONOMY CLASS में 1300 सऊदी रीयाल रखा गया हैं.
https://twitter.com/IndianEmbRiyadh/status/1289507411661746177?s=20