बैंक ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, दैनिक लेनदेन की सीमा को बढ़ाया गया है
पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक Canara Bank ने एटीएम कैश, पीओएस और ई-कॉमर्स लेनदेन के लिए दैनिक लेनदेन की सीमा को बढ़ा दिया है। Classic Debit Card से एटीएम विड्रॉल की दैनिक सीमा को बढ़ा दिया गया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यह तत्काल प्रभाव से लागू है। Classic Debit Card से एटीएम विड्रॉल की दैनिक सीमा को Rs. 40,000 से Rs. 75,000 कर दिया गया है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी दी है।
इतनी बढ़ाई गई है सीमा
बताते चलें कि Platinum/ Business/Select Debit Cards के लिए बैंक ने कैश ट्रांजैक्शन की लिमिट को ₹50,000 से बढ़ाकर ₹1 लाख प्रति दिन कर दिया है। पीओएस/ई-कॉमर्स लेनदेन के लिए दैनिक लेनदेन की सीमा को ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दिया है। NFC(contactless) transactions की दैनिक लिमिट पहले की तरह सीमा को ₹25,000 ही है।
Sale Machines पर लागू है यह लिमिट
Canara Bank की वेबसाइट के मुताबिक Sale Machines के द्वारा विड्रॉल की बात करें तो tier III और VI शहरों में प्रति दिन प्रति कार्ड सीमा 2000 रुपए है और Tier I & II cities में प्रति दिन प्रति कार्ड सीमा 1000 रुपए है। अगर आप भी Canara Bank के ग्राहक हैं तो आपको इस बात का ख्याल रखना होगा।