भारत के जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र पाजी ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है और जन्मदिन मनाते हुए उन्होंने एक जबरदस्त किस्सा अपने प्रशंसकों के बीच साझा किया है. पूरा मामला जानकर धर्मेंद्र के लिए आपके मन में इज्जत और बढ़ जाएगी.
धर्मेंद्र ने अपने पहली कार Fiat 1100 के वीडियो को साझा किया है जो उन्होंने आज से 63 साल पहले लिया था. धर्मेंद्र ने इसकी कीमत बताते हुए कहा कि यह महज ₹18000 में उन्होंने उस वक्त खरीदा था हालांकि ₹18000 उस समय बहुत होते थे.
जब बुलंदियों पर छेद कभी नहीं बेचा यह गाड़ी.
धर्मेंद्र ने यह गाड़ी खरीदने के बाद कभी बेचा नहीं लेकिन जब बुलंदियों में थे तब वह इस गाड़ी को बेच सकते थे लेकिन वह हमेशा किस सोच में पड़े रहते थे कि अगर उनका समय खराब हो जाए तो वह इस गाड़ी को टैक्सी के रूप में इस्तेमाल कर अपने रोजमर्रा की जिंदगी को आगे बढ़ा लेंगे.