केवल 1 माहीने में अगर शेर बाजार से आपके पैसे 100% से ज्यादा ग्रोथ के लिए हुए हो तो इसमें आपकी किस्मत से ज्यादा सही जानकारी की जरूरत होगी। अकसर लोग इसे किस्मत का खेल कहते हैं लेकिन बाजार में निवेश करने वाले हर बदलाव की खबर रखते हैं। ऐसा ही एक शेयर जो सरकारी बैंक का है ने कमाल किया हैं.
महज़ 30 दिन में पैसा डबल.
Punjab and Sind Bank (NSE: PSB) ने अपने निवेशकों को महज़ एक महीने में पैसे डबल किए हैं. 30 दिन में शेयर बाज़ार के निवेशकों को 101.16% का रिटर्न मिला हैं. एक महीने पहले शेयर की क़ीमत 18.40 रुपये थी जो अभी 37.15 रुपये हैं.
इस कंपनी ने दिया है डिविडेंड.
केवल शेयर में ग्रोथ ही नहीं है बल्कि डिविडेंड भी लोगों को इस कंपनी ने दिया है. 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर 13.00 रुपया की थे जोकि अब सबसे उच्चतम स्तर पर पहुँच चुका है और कल 12 दिसंबर सोमवार को ट्रेडिंग बंद होने तक कि शेयर बाज़ार में इसका भाव 37.15 रुपये था.