मालिक के घर से चुराया सोने का हार
एक महिला कामगार ने अपने मालिक के घर से सोने का हार चुरा लिया। उसे 6 महीने जेल की सजा सुनाई गई है और Dh20,000 का जुर्माना लगाया गया है। जेल की सजा के बाद उसे देश निकाला की भी सजा दी गई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक यह मामला जून का है।
पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि उसके बेडरूम से Dh20,000 का नेकलेस चोरी हो गई है। महिला ने अभी बताया कि उसने एक कामगार को हायर किया है। महिला ने कहा कि कामगार का पासपोर्ट और वीजा देखने के बाद ही उसे काम दे दिया था।
काम मिलने के बाद हार लेकर 14 दिन के बाद ही भाग गईं थी कामगार
नौकरी मिलने के 14 दिन बाद ही काम कर भाग गई। बाद में महिला को पता चला कि उसका सोने का हार चोरी हो गया है। कामगार को फोन करने पर उसका फोन स्विच ऑफ बता रहा था जिसके बाद पीड़ित महिला ने मजबूर होकर शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी ने गलती स्वीकार की
इस मामले में जांच शुरू की गई और आरोपी को पकड़ लिया गया। उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और कहा कि जो लोग कामगार की तलाश में रहते थे उनके घर जाकर चोरी करती थी।