दो विमानों को डाइवर्ट किया गया
रायपुर जा रही दो विमानों को डाइवर्ट करना पड़ा है। Indigo flight अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जा रही फ्लाइट को Bhubaneshwar मोड़ दिया गया है। वहीं Air India flight को महाराष्ट्र नागपुर मोड़ना पड़ा। यात्रियों को इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ा।
अधिकारियों ने कहा है कि Indigo flight IGO 6687 Ahmedabad-Raipur को 12.37 pm में Bhubaneswar डाइवर्ट किया गया है। वहीं Flight AIC 651 Mumbai-Raipur को 11.53 am में नागपुर डाइवर्ट किया गया।
कम दृश्यता के कारण उड़ानों को करना पड़ा डाइवर्ट
कहा गया है कि खराब मौसम और कुहासे के कारण Chandigarh, Ranchi, Raipur, और Agartala में उड़ानें प्रभावित हुई हैं। अपने ट्वीट में एयरलाइन ने कहा है कि घर से निकलते समय फ्लाइट का स्टेटस चेक करना जरूरी है।
मुंबई एयरपोर्ट से Air India flight ने 9.50 am उड़ान शुरू की थी और 11.30 am में रायपुर में Swami Vivekananda Airport पर लैंड करने वाली थी। लेकिन कम दृश्यता के कारण उड़ानों को डाइवर्ट करना पड़ा। देश के कई हिस्से कुहासे के कारण प्रभावित हो रहे हैं। उड़ानों के साथ साथ ट्रेनों के संचालन में भी परेशानी हो रही है।
#6ETravelAdvisory : Due to weather conditions, flight operations in #Chandigarh #Ranchi #Raipur #Agartala are impacted. Please check your flight status at https://t.co/TQCzzykjgA before leaving for the airport.
— IndiGo (@IndiGo6E) January 4, 2023