OnePlus 11 5G : बुधवार को चाइनीज कंपनी OnePlus, ने चीन में OnePlus 11 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 2K resolution के साथ 120Hz LTPO 3.0 AMOLED display मौजूद है। आइए जानते हैं कि इस फोन की खासियत क्या है और इसे कितनी कीमत में खरीदा जा सकता है?
क्या है OnePlus 11 5G की कीमत?
इस फोन को चीन में CNY 3,999 में लॉन्च किया गया है। 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 3,999 यानी कि 48,000 रुपए है। वहीं 16GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,399 यानी कि 59,000 रुपए है। चीन में इसे प्रीबुक किया जा सकता है और 9 जनवरी से इसपर सेल शुरू किया जायेगा।
क्या है OnePlus 11 5G की खासियत?
यह dual SIM (Nano) handset है जिसमें 6.7-inch QHD+ Samsung LTPO 3.0 AMOLED display दिया गया है। इसमें Corning Gorilla Glass 7 protection दिया गया है और HDR और Dolby Vision formats को सपोर्ट करता है।
बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh dual battery दी गई है जो 100W SuperVOOV fast charging को सपोर्ट करता है। यह 5G, 4F LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.3, Beidou को भी सपोर्ट करता है।
कैमरे की बात करें तो f/1.8 lens और optical image stabilisation (OIS) support के साथ 50MP Sony IMX890 primary sensor दिया गया है। इसमें वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16MP sensor दिया गया है।