कार बाजार में Maruti Suzuki ने Mahindra XUV 700 को टक्कर देने के लिए अपनी सबसे बड़ी 7 सीटर कार ग्रैंड विटारा को साल 2025 तक लॉन्च करने की फिराख में है इस नई Maruti ग्रैंड विटारा को कई परिक्षणो में 3 से 5 स्टार रेटिंग मिली है कहां यह जा रहा है कि यह Mahindra XUV 700 से सेफ्टी में काई ज्यादा बेहतर है।
हम आपको हमारे लेख द्वार इस Maruti Suzuki Grand Vitara की पूरी जानकरी देंगे हालाकी इस कार का प्रोडक्शन अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन हरियाणा में कंपनी इस कार को बनाना शुरू कर सकती है। कीमत की बात जाए तो इसकी कीमत 11 लाख से 20 लाख रुपये तक होगी। इस SUV कार का कोड Y17 है।
मारुति की नई कार का डिजाइन
अगर बात करे इसके व्हीलबेस की तो इसका व्हीलबेस इसकी 5 सीटर कार से ज्यादा होगा इसका डिजाइन Maruti Suzuki की बाकी XUV और SUV से अलग होगा। यह टोयोटा फॉर्च्यूनर जितनी बेस्ट तो नहीं लेकिन टाटा और महिंद्रा से काफी बेहतर होगी। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 7 सीटर कार के साथ कुछ और फीचर्स दिये जाएंगे लेकिन इस पर अभी कंपनी ने कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
यह होगा संभावित इंजन और फिचर्स
Maruti Suzuki Grand Vitara में 5 लीटर का शक्तिशाली K15C पेट्रोल इंजन दिया गया है । जिसका पावर 104 BPH का है साथ ही 5 मैनुअल एडवांस गियर बॉक्स ,6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन साथ ही 6 एयरबैग ,8 इंच स्क्रीन टच नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर के साथ Maruti Suzuki Grand Vitara पर बेस्ड यह नई कार लॉन्च होगी।