भारत की सबसे मशहूर ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने सबसे सफल गाड़ियों के मॉडल Baleno के अगले संस्करण Baleno cross 2023 को Auto Expo में उतार दिया है. 11 जनवरी के दिन होने वाले की महफिल को मारुति सुजुकी ने अपने अंदाज़ के लपेट लेने को तैयार हैं.
नया माइलेज मिलेगा लोगों को.
भारत में वाहन निर्माता कंपनियों के लिए बदले गए एमिशन नॉर्म्स के आधार पर इस गाड़ी को भी अनुकूल बनाया गया है और साथ ही साथ इस गाड़ी के माइलेज को भी इस तरीके से अपग्रेड किया गया है कि केवल पेट्रोल इंजन 23 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देगा वही इस संस्करण में अगर हाइब्रिड इंजन को चुना जाएगा तो उसका माइलेज 30 से 32 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास होगा.
मारुति का नया SUV Cross साबित होगा Baleno cross
2023 में लांच हो रहे इस गाड़ी का सबसे खास बात यह है कि प्रीमियम हैचबैक की श्रेणी में होने वाली यह गाड़ी अब SUV के जैसा दिखने के लिए तैयार है जिसके वजह से यह आम लोगों में ज्यादा लोकप्रिय होने वाली है.
गाड़ी की कीमत 8 लाख रुपए से शुरू होगी. गाड़ी का इंजन 1197 सीसी का होगा. गाड़ी सारे प्राइम कलर में आएगी और साथ ही साथ मारुति के Nexa बैनर के तले बिकेगी.