अगर आप दो पहिया वाहन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए इस साल का पहला ऑफर हीरो मोटोकॉर्प ने दिया है. हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ऑफर के तहत भरोसे का शगुन शुरू किया है जिसके अंतर्गत हीरो मोटोकॉर्प की स्कूटी से लेकर बाइक तक बेहद कम कीमत और डाउन पेमेंट पर खरीद कर लेकर जा सकेंगे.
क्या चल रहा है ऑफर.
हीरो की गाड़ियों की खरीद करने के लिए कैशबैक कम डाउन पेमेंट एक्सचेंज बोनस और बहुत कम दर पर ब्याज इत्यादि ऑफर में शामिल किए गए हैं.
कैशबैक ऑफर.
मोटरसाइकिल स्कूटी खरीदने के वक्त कार्ड से पेमेंट करने वाले लोगों को 5% कैशबैक मुहैया कराया जाएगा जिसकी ऊपरी लिमिट ₹5000 तक की होगी अर्थात ₹5000 तक का कैशबैक अधिकतम मुहैया कराया जा सकेगा. यह कैशबैक फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के कार्ड के द्वारा पेमेंट करने पर लागू होगा.
कैश बोनस.
अलग अलग गाड़ियों पर अलग-अलग प्रकार के कैश बोनस रखे गए हैं जिसके तहत आपके गाड़ी के मूल कीमत में ₹3000 तक का डिस्काउंट संभव हो सकेगा.
कम ब्याज दर.
शोरूम में बैठे हैं गाड़ी की फाइनेंस की जाएगी और इसके लिए ब्याज के तौर पर महज 6.99% का ब्याज दर लगाया जाएगा. शोरूम में बैठे-बैठे गाड़ी को फाइनेंस करवाने के लिए आपको अपने आधार कार्ड पैन कार्ड और कैंसिल चेक देने होंगे.
कम डाउन पेमेंट.
आप गाड़ी को महज ₹8999 में घर ले जा सकते हैं. यह पूरा ऑफर 31 जनवरी 2023 तक लागू होगा.