काठमांडू से पोखरा जा रहे Yeti Airline Crash में अब मृतकों की संख्या की पुष्टि हो गई है और दुर्भाग्य से इस दुर्घटना में कोई भी नहीं बच सका है. यह विमान दुर्घटना दुनिया की सबसे बड़ी विमान दुर्घटनाओं में शामिल हो गया है. नेपाल के इतिहास की बात करें तो यह नेपाल का तीसरा सबसे बड़ा विमान दुर्घटना हुआ है.
विमान में कुल 72 लोग सवार थे जिसमें 68 यात्री थे और चार विमान चालक दल के सदस्य थे. एयरपोर्ट अथॉरिटी के तरफ से दिए गए सूचना में यह बताया गया है कि विमान में कुल मिलाकर
- 53 नेपाली नागरिक
- 5 भारतीय नागरिक
- 4 और रूस के नागरिक
- 1 आयरलैंड का नागरिक
- 2 कोरिया का नागरिक
- 1 फ्रांस का नागरिक
- 1 अर्जेंटीना का नागरिक सवार थे.
BREAKING: Yeti Airlines ATR-72 (9N-ANC, built 2007) lost control and crashed on final approach to runway 12 at Pokhara Airport (VNPK). There were 68 passengers and 4 crewmembers on board flight #YT961 from Kathmandu. None of them survived. https://t.co/viIQUbFqDU pic.twitter.com/CnwSmK80l4
— JACDEC (@JacdecNew) January 15, 2023
विमान हादसे की मलबे हटाने के बाद से सब के देहांत होने की पुष्टि कर दी गई है. यह विमान हादसा केवल मौसम खराबी की वजह से नहीं हुआ बल्कि इसके पीछे और भी कई कारण है जिसकी जांच की जा रही है.