इस बैंक ने भी बढ़ाया ब्याज दर
आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इसी दरमियान Citibank India ने भी अपने ब्याज दरों में बढोतरी किया है। कहा गया है कि दो करोड़ से कम की फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। नई ब्याज दरें 13 जनवरी 2023 से लागू हो जाएंगी। बैंक 7 दिन से लेकर 1096 दिन के फिक्स डिपॉजिट पर 2.10% से लेकर 3.50% ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है।
बैंक 181 दिन से लेकर 400 दिन के फिक्स डिपोजिट पर अधिकतम 7.25% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
इतना मिल रहा है ब्याज दर
बैंक 7 से 14 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 2.10% से लेकर ब्याज दर, 15 से 35 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 2.15% की ब्याज दर, 36 से 180 दिनों की अवधि के जमा पर 3.50% ब्याज दर, 181 दिनों से 400 दिनों की अवधि के जमा पर 7.25% ब्याज दर और 401 और 1096 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर 3.50% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
वहीं बैंक आरडी पर 12 महीने से 24 महीने की जमा अवधि पर न्यूनतम ₹1,000 और अधिकतम ₹20,000 का जमा किया जा रहा है। बैंक 5 साल के टैक्स सेवर डिपॉजिट पर आम जनता को 3.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 4% की ब्याज दर दे रहा है। सिनियर सिटीजन को जमा पर अतिरिक्त 50 आधार अंक ब्याज मिल रहा है। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 181 से 400 दिनों की जमा अवधि पर 7.75% की अधिकतम ब्याज दर प्रदान कर रहा है।