प्रवासियों को हो रही है परेशानी
KUWAIT में Kuwaitization के तहत कई क्षेत्रों में प्रवासियों को काम से निकालकर वहां पर कुवैती नागरिकों को काम दिया जा रहा है। इस कारण प्रभावितों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धीरे-धीरे इस प्रक्रिया से काफी प्रवासी प्रभावित हो रहे हैं और उन्हें मजबूरन अपना काम छोड़ना पड़ रहा है।
KUWAIT : प्रवासियों के लिए मुसीबत, करीब 1,875 को किया जायेगा टर्मिनेट, जानिए वजह
यूनिवर्सिटी में 4 साल तक लागू नहीं होगा Kuwaitization
लेकिन इसी बीच एक खबर आ रही हैं जिससे इस यूनिवर्सिटी के प्रवासियों को इस दिशा में किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है। दरअसल, Kuwait University Council ने यूनिवर्सिटी में Kuwaitization को रोकने के लिए मंजूरी दे दी है। 4 साल के लिए यूनिवर्सिटी में Kuwaitization लागू नहीं किया जाएगा।
बताते चलें कि यह मंजूरी 4 साल के लिए दी गई है। कहा गया है कि University Council ने यह फैसला लिया है कि Kuwait University में जब तक administrative और technical staff की जरूरत होगी तब तक उनकी सेवा जारी रहेगी।