AIRLINE के खिलाफ कर दी शिकायत
संयुक्त अरब अमीरात में एक व्यक्ति ने एयरलाइन पर पासपोर्ट डैमेज करने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि उसके बच्चे को low-quality gifts दिया गया जिसके बाद उनका पासपोर्ट डैमेज हो गया जिसके कारण उसे आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा।
शिकायत दर्ज कराते हुए Dh10,000 के मुआवजा की मांग की
बताते चलें कि उस व्यक्ति का कहना है कि फ्लाइट के दौरान उसके बच्चे को promotional gifts दिए गए थे जिसमें डिज्नी प्रिंट वाला पासपोर्ट कवर था। उस कवर को बच्चों ने पासपोर्ट पर लगा दिया। जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि खराब पासपोर्ट कवर के कारण उनका पासपोर्ट डैमेज हो गया है। इसके बाद एयरलाइन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए Dh10,000 के मुआवजा की मांग की गई।
नहीं दिया गया मुआवजा
हालांकि, Abu Dhabi Family and Civil Administrative Claims Court ने उस यात्री की मांग खारिज कर दी है और कहा है कि पासपोर्ट कवर मिलने के बाद उसने अपने बच्चों के पासपोर्ट पर उसे लगाने की अनुमति दी, इस तरह से वह खुद ही इस गलती का हिस्सा बना। यही कारण था कि उसे मुवावजा नहीं दिया गया।