अवैध प्रवेश को लेकर चेतावनी जारी की गई है
सऊदी में यात्रियों के अवैध प्रवेश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। Jeddah में King Abdulaziz International Airport (KAIA) ने उन सभी यात्रियों के लिए चेतावनी दी है जो अराइवल हॉल्स से यात्री को अवैध तरीके से प्रवेश कराने करते हैं।
लगाया जाएगा करीब 1 लाख रुपए का जुर्माना
बताते चलें कि एयरपोर्ट ने साफ तौर पर इस बात की जानकारी दी है कि अगर कोई व्यक्ति किसी आदमी को अवैध तरीके से परिवेश में मदद करता है तो उस पर SR5,000 यानि कि करीब 107857.57 का जुर्माना लगाया जाएगा।
मक्का के Grand Mosque जाने की निशुल्क व्यवस्था
पहले ही KAIA ने एयरपोर्ट के terminal 1 से लेकर मक्का के Grand Mosque तक यात्रियों के जाने की निशुल्क व्यवस्था कर दी है। इसका लाभ उठाने के लिए उमराह यात्रियों को Ihram पहनना जरूरी है। वहीं Citizens को अपनी national ID और residents को अपना residency (Iqama) दिखाना अनिवार्य है।