NCM ने जारी किया अलर्ट
संयुक्त अरब अमीरात में आंतरिक मंत्रालय समेत कई अधिकारियों की तरफ से मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है। National Centre of Meteorology (NCM) के अनुसार बारिश और तेज हवाएं जैसी कंडीशन आज रात 11.30pm तक रहेंगे। आंतरिक मंत्रालय के तरफ से तेज बारिश सहित तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है।
इन स्थानों पर न जाने की चेतावनी
मंत्रालय ने कहा है कि लोगों को किसी भी हालत में valleys और पानी के बहाव वाले स्थान पर नहीं जाना चाहिए। ऐसे मौसम में वाहन को घर से बाहर नहीं निकालने की चेतावनी दी गई है। नागरिकों से अपील की गई है कि वह ऐसे मौसम में beaches और sea में नहीं जाएं।
NCM ने कहा है कि आज सुबह Abu Dhabi, Al Ain, Dubai, Sharjah के Al Dhaid और Khor Fakkan और Fujairah में थोड़ी बहुत बारिश हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि कल तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
तुरंत करें पुलिस से संपर्क
गंभीर इलाके में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। लोगों से खास अपील की गई है कि वह valleys या समुंद्र के आस पास न जाएं। तमाम तरह की सावधानी बरतने की अपील की गई है। इमरजेंसी की स्थिति में 999 या 901 पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।