कामगारों के लिए रिक्रूटमेंट पहल की घोषणा की गई
सऊदी की human resources and recruitment कंपनी के द्वारा कामगारों के लिए रिक्रूटमेंट पहल की घोषणा की गई है। यह पहल Indonesian घरेलू कामगारों को हायर करने के लिए लिया गया है। कम्पनियों का कहना है कि इस पहल के तहत रिक्रूटमेंट शुल्क SR19,900 तय किया गया है, जिसमें value-added tax (VAT) को नहीं जोड़ा गया है। घरेलू कामगारों को 24 महीने तक के लिए हायर किया जायेगा।
24 महीने का होगा कॉन्ट्रैक्ट, मालिक या कामगार चाहे तो बदल सकते हैं
कहा गया है कि recruitment प्रक्रिया के लिए रिक्रूटमेंट शुल्क चुकाना होगा जो कि SR1750 के मंथली इंस्टॉलमेंट में चुकाया जा सकेगा। यह 24 महीने का कॉन्ट्रैक्ट होगा जो कि कामगार या नियोक्ता के मन मुताबिक बदला जा सकेगा।
रिक्रूटमेंट कम्पनियों का कहना है कि यह पहल सऊदी मार्केट में ग्राहकों के जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा। कॉन्ट्रैक्ट के दौरान कामगार पूरी तरह से नियोक्ता का ही काम करेगा। कामगारों के लिए यह पहल शुरू की गई है। इसके साथ ही कामगार और नियोक्ता के लिए लेबर कानून में भी नियम और शर्तों का जिक्र किया गया है जो दोनों के लिए मानना जरूरी है।