रिजाइन करने के बाद भी मिल रही थी सैलरी
KUWAIT में एक अजीब मामला सामने आया है जिसमें रिजाइन करने के बाद भी कामगार को सैलरी मिल रही थी। एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक कामगार को रिजाइन करने के बाद भी सैलरी मिलती रही जिसकी जानकारी उसने Ministry of Education को दी। दरअसल, एक कुवैती शिक्षक ने रिजाइन दे दिया था लेकिन बाद में उसे पता चला कि अभी भी उसे सैलरी मिल रही है।
शिक्षक ने शिक्षा मंत्रालय से पेमेंट सस्पेंड करने की गुजारिश की
बताते चलें कि Islamic Education teacher Ghanem Al-Husseini ने बयान में कहा है कि उन्होंने October 2, 2022 में ही रिजाइन कर दिया था लेकिन शिक्षा मंत्रालय इसके बाद भी उन्हें सैलरी दे रहा था। बाद में उन्होंने इसकी जानकारी शिक्षा मंत्रालय को दी और पेमेंट सस्पेंड करने की गुजारिश की।
कहा गया है कि Public Institution of Social Security ने भी KD 138 का मासिक पेमेंट काटा है और Kuwait Credit Bank ने भी दो महीने के लिए marriage loan installment काटा है। उन्होंने मंत्रालय से अपील की है कि उनका रिप्लाई करें और रिजाइन के बाद बाद उन्हें मिले पैसे पर उनका अधिकार नहीं है।