यात्री को पटना के बजाए भेजा गया उदयपुर
सोमवार, 30 जनवरी को एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके एक यात्री को जाना कहां था और वह पहुंच कहां गया। दरअसल यात्री नई दिल्ली से पटना जाने वाला था लेकिन वह उदयपुर पहुंच गया। अफसर हुसैन नामक यात्री Indigo की फ्लाइट से यात्रा कर रहा था, उसे पटना वाली फ्लाइट की जगह उदयपुर वाले फ्लाइट में बैठा दिया गया। उन्हें फ्लाइट 6E-214 के बजाए फ्लाइट 6E-319 में बैठा दिया गया, जब यात्री उदयपुर उतरा तो उसके होश उड़ गए।
पीड़ित ने तुरंत इसकी शिकायत नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और इंडिगो के अधिकारियों से की। शिकायत के बाद तुरंत इस मामले में एक्शन लिया गया और उसे उसी फ्लाइट से दिल्ली लाया गया और अगले दिन 31 जनवरी को पटना भेजा गया।
चिंता का विषय
हालांकि, इस खबर पर आपको हंसी जरूर आएगी लेकिन यह चिंता का विषय है। आखिर स्कैनिंग समेत तमाम तरह की चेकिंग के बावजूद एक यात्री गलत फ्लाइट में चढ़ जाता है और किसी को इसकी भनक नहीं लगती है। यह बात सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय है। DGCA ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।