यह स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं बेहद कम कीमत में
अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। 32 इंच का स्मार्ट टीवी भी बेहद मामूली कीमत में खरीद सकते हैं। Flipkart पर Big Bachat Dhamaal Sale में आप बेहद कम कीमत में TV खरीद सकते हैं। आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं। यह स्मार्ट टीवी Blaupunkt Cybersound है।
क्या है Blaupunkt Cybersound पर डिस्काउंट ऑफर?
दरअसल, फ्लिपकार्ट पर इसपर 75 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वैसे तो इसकी कीमत 19,499 रुपये है लेकिन इसपर 48 फीसद डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 9,999 रुपये रह जाती है। वहीं अगर आपके पास Indian बैंक डेबिट कार्ड है तो आपको 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जायेगा।
इसपर 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है हालांकि, यह लाभ आपके पुराने डिवाइस की क्वालिटी और मॉडल पर निर्भर करता है। अगर आप इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ उठा लेते हैं तो आपको यह स्मार्ट टीवी मात्र 999 रुपये में ही मिल जायेगा। वहीं EMI पर भी इस स्मार्ट टीवी को खरीदा जा सकता है। इसके लिए 347 रुपये हर महीना देना होगा।