प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं
आपको यह बात पता होगी कि Philippines में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। लोग अब इसे सोने से कंपेयर करने लगे हैं। कई लोग इसका उपयोग bridal bouquet और wedding souvenirs के तौर पर कर रहे हैं। इसी से संबंधित एक और जानकारी सामने आ गई है जिसमें मनिला में ग्राहकों को दुकानों पर प्याज के बदले सामान दिया जा रहा है।
बच्चे ने प्याज के बदले खरीद अपना चिप्स
लोग हाउसहोल्ड आइटम को खरीदने के लिए प्याज का भुगतान कर रहे हैं। एक बच्चे ने अपना पसंदीदा chips, chocolate cookies, और wafer rolls के लिए तीन प्याज का भुगतान किया। Manila के एक स्टोर ने इस बात की घोषणा की है कि वहां प्याज के बदले समानों की बिक्री को जायेगी।
कुछ शर्तों के साथ लोगों ने उठाया इस ऑफर का लुत्फ
Japan Home Centre (JHC) ने अपने फेसबुक पोस्ट से इस बात की जानकारी दी है कि ग्राहक एक आइटम एक प्याज के बदले खरीद सकते हैं। हालांकि इस ऑफर में कुछ शर्त भी रखी गई थी जैसे कि सभी आइटम कर यह नियम लागू नहीं था, इस ऑफर की मदद से ज्यादा से ज्यादा तीन आइटम लिए जा सकते हैं। यह भी बताया गया कि सभी इक्कठा किए गए प्याजों को community pantry में इस्तेमाल किया जाएगा।