सरकार ने इन बेटिंग और लोन ऐप पर लगाई पाबंदी
आजकल कई ऐसे ऐप आ चुके हैं जो ग्राहकों की सुरक्षा के लिए प्रश्नचिन्ह खड़े करते हैं ऐसे में इन ऐप को लेकर केंद्र सरकार समय-समय पर पाबंदी की घोषणा करती रहती है। इसके साथ ही आम लोगों को भी सूचना दी जाती है कि किसी भी कीमत पर अपने फोन में डाउनलोड ना करें। इसी से संबंधित एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
कहा गया है कि सरकार ने 138 से अधिक betting और 94 loan apps पर पाबंदी लगा दी है। यह सारे ऐप चीन से जुड़े थे। Union home ministry के आदेश पर Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) इन सभी के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। पिछले साल भी मंत्रालय ने 54 Chinese apps पर पाबंदी लगाई थी।
ग्राहकों के लिए हैं खतरनाक
प्रतिबंधित ऐप में Equalizer & Bass Booster, Tencent Xriver, Onmyoji Chess और Dual Space Lite समेत कई तरह के ऐप शामिल थे। सरकार ने साफ साफ कहा है कि यह सारे ऐप ग्राहकों की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। ग्राहकों से परमिशन लेकर उनकी निजी जानकारी निकालते हैं और विभिन्न तरीकों से उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। इन चीनी एप्प को भारत की संप्रभुता और अखंडता पर खतरा बताया गया था।