US Consulate India Auction. अगर आप सस्ते कीमत पर सरकारी नीलामी में भाग लेकर प्रीमियम लैपटॉप, सीपीयू, एयर कंडीशन इत्यादि खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका दूतावास के नीलामी में आया है जो 14 फरवरी तक चलेगा.
भारत के हैदराबाद स्थित अमेरिकी consulate-general ने इलेक्ट्रॉनिक तरीके से कई वस्तुओं को नीलामी करने के लिए घोषणा जारी किया है. इस नीलामी में लोग सस्ती कीमत पर फर्नीचर, उपकरण, एयर कंडीशन, सीपीयू और लैपटॉप (बिना हार्ड डिस्क के) प्रिंटर और मॉनिटर के साथ-साथ अन्य कई चीजें शामिल हैं.
नीलामी के टर्म एंड कंडीशन निर्धारित.
सामान जैसी स्थिति में है और जिस रूप में है वैसे ही खरीदार को मुहैया कराई जाएगी. इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव की गुंजाइश जैसे कि खराब होने पर उसे ठीक कराना इत्यादि शामिल नहीं होगा.
14 फरवरी शाम 4:00 बजे से पहले खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों को ₹50000 का EMD बताए गए खाते में जमा कराना होगा.
- NAME : ACCURATE AUCTIONEERS & CONSULT PVT. LTD.
- BANK NAME : HDFC BANK
- ACCCOUNT NO : 5020-0061-9872-60,
- NEFT/RTGS IFS CODE : HDFC0001351
नीलामी पूरे होने के उपरांत बचे हुए राशि 16 फरवरी को 1:00 बजे से पहले तक US CONSULATE GENERAL, HYDERABAD के खाते में जमा कराना होगा.
अपने ट्विटर हैंडल में जानकारी जारी करते हुए u.s. काउंसलेट जनरल हैदराबाद में लिंक भी जारी किया है जिसके जरिए यह सारे प्रक्रियाओं को आप आसानी से पूरा कर सकते हैं.
https://twitter.com/USAndHyderabad/status/1623206788806893568?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1623206788806893568%7Ctwgr%5Ec2307f1a1f6f765ca5d9201d0f6b417ce2fafe4f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fnews%2Findia%2Flaptops-air-conditioners-us-consulate-in-hyderabad-to-auction-these-items-check-list-date-other-details-11675902150335.html