इस बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर
8 फरवरी को Reserve Bank of India’s (RBI) ने रेपो रेट में 25 basis points की बढ़ोतरी कर 6.50% कर दिया है। इसके बाद बैंकों ने अपने सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है।
Jana Small Finance Bank (SFB) ने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दिया है। नई ब्याज दरें 15 फरवरी, 2023 से लागू हो जाएंगी। बैंक सेविंग अकाउंट पर ग्राहकों को 7.50% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
सेविंग अकाउंट पर इतना मिल रहा है ब्याज दर
सेविंग अकाउंट के 1 लाख के बैलेंस पर 3.50% ब्याज दर, वहीं 1 लाख से लेकर Rs. 10 Lacs तक के सेविंग पर 7.00% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। वहीं बैंक Rs. 10 Lacs से लेकर Rs. 10 Crores पर 7.25% ब्याज दर, Rs. 10 Crores से लेकर Rs. 50 Crores पर 7.50% ब्याज दर और Rs. 50 Crores के सेविंग पर 6.50 % ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
इस बैंक में FD पर मिल रहा है इतना ब्याज दर
बैंक ने अपने FD के ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी किया है। 2 करोड़ से कम के फिक्स डिपॉजिट पर नई ब्याज दरें 1 फरवरी, 2023 से लागू है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के फिक्स डिपॉजिट पर नॉन सीनियर सिटीजन को 3.75% से लेकर 6.00% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 4.45% से लेकर 6.70% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।