एयरपोर्ट पर स्मार्ट एंट्री से बचेगा समय
अब सऊदी में एयरपोर्ट पर अलग तरह का आवागमन प्रक्रिया की शुरुवात की जाएगी। दरअसल, Riyadh Airports Company ने रियाद के King Khalid International Airport पर ‘Smart Travel Journey’ के इस्तेमाल की घोषणा कर दी है। इससे आवागमन को लेकर कई तरह की सुविधा अब स्मार्ट जो जाएगी और पहले से बेहतर होगी। इनके जरिए यात्री अब बोर्डिंग पास के बजाए डिजिटल फेसप्रिंट की मदद से एंट्री करेंगे।
यात्रियों को दी जाएगी उत्तम सुविधाएं
मिली जानकारी अनुसार के इस डिजिटल प्रक्रिया से किसी भी यात्री का चेहरा ही उसका बोर्डिंग पास होगा। SITA Smart Path solution की मदद से यात्री खुद ही अपना बोर्डिंग पास बन जाता है और एंट्री के लिए उसे बस SITA FacePod के कैमरा में देखना होता है। इससे यात्रियों के समय में 20 फीसदी तक कमी आयेगी और उनकी यात्रा प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
कम्पनी ने सोमवार को अपने बयान में बताया कि global company SITA की मदद से Riyadh airport को स्मार्ट एयरपोर्ट बनाया जा सकेगा जिससे यात्रियों को उत्तम सुविधाएं दी जा सकें।