₹18 सस्ता डीजल ₹10 सस्ता पेट्रोल इस नाम से तमाम हैडलाइन बनाकर खबरें पर उसे जा रहे हैं और आपको भी लग रहा है कि शायद अब पेट्रोल या डीजल बस सस्ता हो जाएगा और जिंदगी फिर से 5 साल पुराने सस्ते पेट्रोल डीजल वाले दुनिया में लौट जाएगी. इस खबर में हम सस्ते पेट्रोल और डीजल के खबर की बात करेंगे और साथ ही साथ चल रहे हेडलाइंस को भी जानेंगे.
सच में सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल.
जहां तक सस्ता होने की बात रही तो पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के भीतर लाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी तरफ से हां कह दिया है लेकिन इसमें बहुत बड़ा पेच है. वित्त मंत्री के तरफ से हां कहना केवल केंद्र के तरफ से हां कहना है बल्कि इसे जीएसटी में शामिल करने के लिए सारे राज्यों की सहमति चाहिए जो कोई राज्य अभी तक इस पर सहमति देने को तैयार नहीं हुए हैं.
आरबीआई ने भी कहा सस्ता किया जाए पेट्रोल-डीजल.
लगातार टारगेट में रखने के बावजूद भी महंगाई दर कम नहीं हुई बल्कि भारत में और बढ़ गई है जिसके वजह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि भारत में महंगाई दर को काबू करने के लिए अब पेट्रोलियम पदार्थों पर सरकारी टैक्स को कम करना होगा ताकि खुदरा महंगाई नीचे आए.
कितना सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल.
देखिए जहां तक रही बात जीएसटी में लाने की तो दूर की बात है और यह खुद में एक बड़ा होगा तो इस पर बात करना और झूठा दिलासा देना कि ₹18 ₹20 या ₹70 पेट्रोल हो जाएगा यह बेईमानी होगी.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से दिए गए सुझाव पर अगर सरकार अमल करती है तो यह उम्मीद की जा सकती है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में बताए गए 10% टैक्स कम किए जाएं जिसके वजह से पेट्रोल ₹10 तक तो डीजल ₹8 या ₹9 तक सस्ता हो सकता है. अभी किसी भी प्रकार से कहीं पर भी घटे हुए कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है.