विमान में यात्रियों को लगे तेज झटके, 7 हुए घायल
विमान में किसी न किसी खामी के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी की खबरें आए दिन आती रहती हैं। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें यात्रियों के घायल होने की भी खबर है। यह लुफ्थांसा फ्लाइट ऑस्टिन, टेक्सास से फ्रैंकफर्ट, जर्मनी जा रही थी। फ्लाइट में अचानक से गड़बड़ी की शिकायत पायलट ने दी थी। यह घटना 1 मार्च की है।
दरअसल, इस विमान में जबरदस्त टर्बुलेंस के कारण यात्रियों का हृदय सहम गया। झटके इतने तेज थे कि 7 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। इसके बाद विमान को वर्जीनिया एयरपोर्ट पर उतार लिया गया और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

जांच शुरू
आखिर इतना जबरदस्त टर्बुलेंस क्यों हुआ इसकी जांच एजेंसी के द्वारा की जा रही है। अचानक से प्लेन 1,000 फीट नीचे गिर गया था। लोगों ने जो अपने अनुभव शेयर किए हैं इसके मुताबिक उन्हें लगा कि अचानक सारा सामान हवा में तैर रहा है और ग्रेविटी खत्म हो गई है और वह प्लेन के साथ नीचे गिर रहे हैं। मामले की गंभीरता देखते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।




