TATA Altroz: टाटा कंपनी ने प्रीमियम हैचबैक वाले सेगमेंट में 2020 में TATA Altroz गाड़ी को पेश किया था, और अब बहुत ही जल्द इस टाटा अल्टरोज हैचबैक कार को दो बड़े अपडेट्स मिलने वाले हैं, पहला अपडेट तो TATA Altroz CNG वेरिएंट के लिए होगा और दूसरा अपडेट Altroz Racer वैरीअंट का होगा।
TATA Altroz के नए वेरिएंट मार्च में हो सकते हैं लॉन्च
ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि इन दोनों ने वेरिएंट्स को मार्च 2023 महीने में इंडियन कार मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है, और CNG वेरिएंट की कीमत ₹10.50 लाख से एक्सपेक्ट की जा रही है, और Racer वेरिएंट की कीमत ₹10 लाख रुपए एक्सपेक्ट की जा रही है।
Engine Performance Racer Variant
TATA Altroz Racer गाड़ी में आपको जो Key Specifications मिलते हैं, उसमें 1198 cc का इंजन 118.35 की bhp, Manual Transmission और पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है कंपनी की तरफ से, और इस गाड़ी को रिसेंटली हुए Auto Expo 2023 वाले शो में कंपनी की तरफ से शोकेस किया गया था।
Engine Performance CNG Variant
TATA Altroz CNG गाड़ी में भी आपको कंपनी की तरफ से 1198 cc का इंजन मिलता है और 84.88 की bhp, Manual transmission और साथ ही में 18.53 Km/Kg का माइलेज मिलता है CNG Fuel में, और आपको इस गाड़ी में सेफ्टी पर्पस के लिए एAirbags भी कंपनी की तरफ से प्रोवाइड किए जाएंगे जो कि काफी अच्छी बात है।
Interior Features & Safety
टाटा कंपनी की तरफ से टाटा TATA Altroz Racer में आपको इंटीरियर में चेंज देखने के लिए मिलेंगे, इस गाड़ी के इंटीरियर में सीटें Dark Red Color की मिलेगी, और डबल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX Child-seat anchors, सनरूफ और क्रूज कंट्रोल लार्जर टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।