Maruti Baleno Waiting Period: 6 हफ्ते तक बढ़ा इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड
Maruti Baleno Waiting Period: मारुति सुजुकी कंपनी की इंडियन कार मार्केट में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है, और फरवरी 2023 वाले महीने में इस कंपनी ने अपने टोटल 1,47,487 यूनिट्स सोल्ड किए, उस में से सबसे ज्यादा Maruti Baleno गाड़ी के बिके थे, और अब ऐसी खबर निकल कर आई है कि मारुति Maruti Baleno गाड़ी का Waiting Period 6 हफ्ते तक बढ़ गया है, और यह वेटिंग पीरियड इस गाड़ी के बेस वैरीअंट का बड़ा है।
Maruti Baleno All Varianst
मारुति सुजुकी कंपनी की इस गाड़ी में कंपनी की तरफ से आपको टोटल 9 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं, जिसमें आपको CNG और Petrol इंजन कंपनी की तरफ से ऑफर किया जाता है, जिसके Base Variant की कीमत 6.65 लाख से शुरू होती है (Ex-showroom) और Top Variant की कीमत 9.83 लाख तक जाती है।
Hyundai Grand i10 Nios पर बंपर डिस्काउंट देकर दाम किया कंपनी ने 38 हज़ार रुपये कम
Sigma Variant Waiting Period
मारुति कंपनी की इस Baleno गाड़ी की जिस Base Variant का Waiting Period टाइम 6 हफ्ते तक बढ़ा है, उस वैरीअंट का नाम Baleno Sigma है, आपको इस Variant में 1197 cc का इंजन, मैनुअल ट्रांसमिशन 88.5 की bhp 22.35 Kmpl का Mileage और 318 लीटर का Boot Space मिलता है।
Baleno Magna Variant Rivals
अगर मारुति कंपनी के इसे Baleno गाड़ी के Base Variant के हिसाब से अगर इस गाड़ी के सिमिलरली प्राइस वेरिएंट देखें इसके कंपीटीटर के, तो आपको Maruti Swift VXI Variant कि प्राइस 6.90 लाख से शुरू होती है, हुंडई कंपनी की i20 कार का Magna Variant जो कि 7.19 लाख से शुरू होता है, और TATA Altroz XE Plus Variant जो कि 6.65 लाख से शुरू होता है, यह सभी इस कार के Base Variant के हिसाब से इस गाड़ी के कंपीटीटर है।
KIA Sonet ने कन्फर्म किया बड़ा Safety Update. गाड़ी खरदीने से पहले सारे माडल का जानिए फ़ीचर