यात्रियों को कई परेशानियों से मिलेगी निजात
संयुक्त अरब अमीरात में यात्रा की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। इस रूट के लिए जल्द ही नए डायरेक्ट फ्लाइट का संचालन शुरू होने वाला है। दरअसल, इंदौर से 31 मार्च से यूएई आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है। शारजाह के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिलने से यात्रियों की कई परेशानियों का निवारण हो जायेगा।
कब से शुरू होगा संचालन?
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस बात की जानकारी दी है कि 31 मार्च से इंदौर से शारजाह के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। इंदौर से शारजाह के लिए तीन साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया जाएगा।
26 मार्च से इंदौर से दुबई के लिए एयर इंडिया फ्लाइट की सेवा नहीं दी जाएगी। यह सेवा अब एयर इंडिया एक्सप्रेस के द्वारा दी जाएगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ही शारजाह और दुबई आवागमन की व्यवस्था करेगा।
शुरू हो चुकी है बुकिंग
फ्लाइट 31 मार्च से शुरू होगी और इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। फ्लाईट इंदौर से सुबह 10.30 बजे रवाना होगी और 3 घंटे 10 मिनट के बाद यात्रियों को शारजाह पहुंचा देगी। शारजाह आवागमन के लिए 18715 रुपए रुपए का भुगतान करना होगा।