बैंक ने इस फिक्स डिपॉजिट पर बढ़ाया ब्याज
RBI के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। प्राईवेट सेक्टर बैंकों में से एक HDFC Bank ने भी non-withdrawable fixed deposits (FDs) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इन फिक्स डिपॉजिट पर बैंक 7.90% ब्याज दरों का लाभ दे रहा है।
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 29 मार्च, 2023 से लागू होंगी।
इतना मिल रहा है ब्याज दर
बताते चलें कि 2 करोड़ से 5 करोड़ के बीच के non-withdrawable fixed deposits पर बैंक 1 साल से लेकर 2 साल के टेन्योर पर 7.35% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। वहीं 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल के टेन्योर पर बैंक 7.30% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
वहीं 3 साल 1 दिन से लेकर 10 साल के फिक्स डिपॉजिट पर बैंक 7.25% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। 500 करोड़ के non-withdrawable fixed deposits पर 1 साल से लेकर 15 महीने के कम टेन्योर पर 7.90% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।