शुरु किया गया था यह स्पेशल फिक्स डिपॉजिट
समय समय पर बैंकों के द्वारा स्पेशल फिक्स डिपाजिट की सुविधा शुरू की जाती है। आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा भी इस तरह की एक स्कीम शुरू किया गया था जिसे “ICICI Bank Golden Years FD” fixed deposit (FD) के नाम से जाना जाता है। इसी की स्पेशली सीनियर सिटीजन के लिए 21 मई 2020 को शुरू किया गया था।
लेकिन ध्यान रहे कि यह स्पेशल डिपॉजिट लिमिट समय के लिए शुरू किया गया था यानी कि इस की आखिरी तारीख अब नजदीक आ चुकी है। 7 अप्रैल 2023 को इसे समाप्त कर दिया जाएगा।
क्या मिलते हैं इसके तहत लाभ?
इस योजना में केवल सीनियर सिटीजन ही निवेश कर सकते हैं। इसकी अवधि 20th May, 2020 से 7th April, 2023 के बीच है। यह फिक्स डिपॉजिट 2 करोड़ से कम की जमा पर लागू होगा।
इसमें ग्राहकों को 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक जमा करने की अनुमति दी गई है। इसपर क्रेडिट कार्ड की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा अगर इंटरेस्ट रेट की बात करें तो इसपर 7.50% ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है।