लोगों को लोन देने के नाम पर ठगी
लोन लेने के इच्छुक लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है। लोन लेने के नाम पर एक किसान के साथ ठगी की गई है। आरोपी ऑनलाइन लोगों को अपनी जाल में फंसाता था। सोशल मीडिया पर प्रचार के माध्यम से लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम देता था।
पीड़ित ने फेसबुक पर देखा था विज्ञापन
बताते चलें कि पीड़ित ने लोन को लेकर एक विज्ञापन फेसबुक पर देखा था। वहां एक नंबर दिया गया था। पीड़ित ने तुरंत उस नंबर पर कॉल कर दिया। हालांकि, फोन कट हो गया लेकिन कुछ देर बाद फिर से कॉल आया।
आरोपी ने खुद को संजीव कुमार नामक BAJAJ FINANCE का कर्मचारी बताया। पीड़ित एक किराना का दुकान खोलना चाहता था इसके लिए उसे 5 लाख रुपए के लोन की जरूरत है। आरोपी ने कहा कि 24 घंटे के अंदर लोन मिल जायेगा। उसने पीड़ित के आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक वॉट्सऐप पर ले लिया।
आरोपी ने 5 लाख के लोन के लिए किसान से 8 लाख एक हजार 465 रुपए ठग लिए। प्रोसेसिंग चार्ज, बीमा चार्ज, इनकम टैक्स चार्ज, लेट चार्ज के नाम पर लेटा रहा। परेशान होकर आरोपी ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।