Whatsapp ने अपने प्लेटफार्म पर नया अपडेट जारी कर दिया है और इसके तहत इस मैसेजिंग एप के इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को सबसे बहुप्रतीक्षित सुविधा देना शुरू कर दिया है। अब एक ही मोबाइल नंबर को चार अलग-अलग मोबाइल डिवाइस पर ओटीपी के द्वारा वेरीफाई कर व्हाट्सएप पर अकाउंट चलाया जा सकेगा।
पहले एक मोबाइल से एक ही व्हाट्सएप होता था चालू।
इससे पहले WhatsApp का प्रयोग एक नंबर से किसी एक ही मोबाइल पर हो पाता था। अब आप अपने अलग-अलग मोबाइल पर एक ही नंबर का व्हाट्सएप एप्लीकेशन चला सकते हैं। इसके लिए आपको अपना WhatsApp अकाउंट सामान्य तौर पर ओटीपी से वेरीफाई करना होगा।
नई सुविधा में चलेंगे 4 फोन पर एक ही मोबाइल नंबर।
नई सुविधा के अनुसार अब आप अलग-अलग डिवाइस पर अपना WhatsApp अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं। multi-device लॉगिन के इस फीचर को खुद मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने जारी किया है और कहा है कि इससे इसकी उपयोगिता को और बढ़ावा मिलेगा।
इस्तेमाल करने के लिए करना होगा यह सेटिंग।
सबसे पहले अगर आप WhatsApp के multi-device लॉगिन फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने WhatsApp एप्लीकेशन को सबसे नए वर्जन में अपडेट करना होगा। मल्टी डिवाइस सेटिंग में जाकर आप इसे इनेबल कर सकते हैं और अन्य डिवाइस से वेरीफाई करके इंस्टॉल कर सकते हैं।
सबसे खास बात यह होगी कि आप अपने पुराने चैट को वैसे ही कर पाएंगे जैसे कि मौजूदा फोन पर आप एक्सेस कर रहे हैं। इससे पहले Web WhatsApp की सुविधा multi-device के लिए मौजूद थे लेकिन अब अलग-अलग मोबाइल फोन पर भी इस multi-device सुविधा को extend कर दिया गया है।