भारी गर्मी के बीच ग्रेटर नोएडा के चर्चित और बड़े फॉर सोसायटी गौर सिटी में भयंकर आग आज बुधवार को लग गई जिसके वजह से देखते ही देखते उची उची लपटों में सोसाइटी गिर गई. जब चीख-पुकार मची तो तुरंत दमकल विभाग को बुलाया गया.
ग्रेटर नोएडा में दमकल विभाग के त्वरित एक्शन के वजह से मौके पर आग को काबू कर लिया गया लेकिन गौर सिटी के टावर के बीच में लगी आग ने कई फ्लाइट को अपने चपेट में ले लिया. खबर लिखे जाने तक किसी भी इंसान के हताहत होने की सूचना नहीं थी.
आग की लपट इतनी भयंकर थी कि चपेट में आए सारे फ्लैट के बालकनी में रखे हुए सामान जल गए. सबसे भाग्यशाली यह रहा कि आग के भीतर नहीं पहुंचा अन्यथा जान माल का नुकसान काफी बड़ा हो सकता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ – ये तस्वीरें ग्रेटर नोएडा में स्थित गौर सिटी के 14 एवेन्यू की हैं जहां पर भीषण आग लगी।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
आग पर काबू पाया जा रहा है। #Noida #Greaternoida #Gaurcity #Fire pic.twitter.com/A75QX5rKEq— Sumit Awasthi (@awasthis) April 26, 2023
हजारों परिवार को समेटे गौर सिटी सोसाइटी काफी बड़ा है और पिछले साल भी 3 मई को इसी गौर सिटी में आग लगी थी लेकिन उस समय भी एक फ्लैट में शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी आग को समय रहते काबू कर लिया गया था और दूसरे फ्लैट तक नहीं पहुंच पाई थी.