करोड़ों वापस लौटा दिए
अगर किसी व्यक्ति को रास्ते में करोड़ों रुपए की कीमत का वीजा मिल जाता है तो बहुत ही कम मामलों में वह उसे उसके सही हकदार के पास पहुंचाने का कष्ट करेगा। हालांकि इस दुनिया में ऐसे लोग भी शामिल हैं जिनके लिए सबसे प्यारी इमानदारी होती है जिसे वह किसी कीमत पर छोड़ने के लिए तैयार नहीं होते हैं।
संयुक्त अरब अमीरात में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें करोड़ों की कीमत के सामान को ड्राइवर ने उनके हकदार तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया।
ग्राहक गलती से छोड़ जाते हैं कीमती सामान
बताते चलें कि दुबई में January 2022 से लेकर मार्च 2023 तक करीब एक से एक ईमानदार ड्राइवरों ने कीमती सामान और पैसे जो गलती से ग्राहकों के द्वारा छोड़ दिए जाते थे उन्हें वापस ग्राहक तक पहुंचाने का जिम्मा लिया।
इन कीमती समानों को पहुंचाया
एक ब्लैक बैग जिसमें Dh1 million का हीरा था, Dh200,000 का सोना, $50,000 की घड़ी और कुल मिलाकर Dh3.6 million कैश आदि को लौटाया है। उनकी इस ईमानदारी के लिए Roads and Transport Authority (RTA) ने सम्मानित किया है।