कहते हैं भारत सोने की चिड़िया है और इस चिड़िया को कई बार लूटा गया. आज भी भारत में हर त्योहार या किसी भी प्रकार के उत्सव इत्यादि पर लोग सोने चांदी का लेनदेन करना ज्यादा शुभ और बढ़िया मानते हैं. सोने के प्रति ज्यादातर लगाओ के वजह से अक्सर लोग सस्ता सोना के चक्कर में विदेशों तक चले जाते हैं.
दुबई का सोना भाता है भारतीय लोगों को.
भारतीय लोग अक्सर दुबई से सोना लेकर आते हैं और इसके पीछे सोने के बेहतरीन प्योर क्वालिटी होती है. भारतीय मार्केट के तुलना में दुबई मार्केट में सोना तुलनात्मक रूप से सस्ता होता है जिसके वजह से लोग अक्सर यात्रा करते वक्त दुबई से सोना खरीदारी करके आ जाते हैं.
हालांकि कई बार लोग लिमिट से ज्यादा लाने के चक्कर में सीमा शुल्क तो भरते ही हैं साथ में जुर्माना भी एयरपोर्ट पर उन्हें देना पड़ जाता है.
अब मात्र एक परसेंट पर दुबई से भारत आएगा सोना.
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच हुए समझौते के कारण अब भारत सरकार संयुक्त अरब अमीरात से किफायती सोने के इंपोर्ट को लेकर विंडो प्रोग्राम को अनुसूचित करेगी. इस नए समझौते के तहत 140 टन सोने का आयात शुल्क पर 1% का डिस्काउंट दिया जाएगा.
अगर आप संयुक्त अरब अमीरात से भारत की यात्रा कर रहे हैं तो ध्यान दें कि पुरुष व्यक्ति अधिकतम ₹50000 तक का सोना और महिला अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का सोना साथ ला सकते हैं इससे ज्यादा के सोने के ऊपर सीमा शुल्क देना पड़ेगा या फिर एयरपोर्ट पर भारी-भरकम जुर्माना चुकाना पड़ेगा.