महिलाओं को बचाने की कोशिश जारी
OMAN में फंसी महिलाओं को बचाने की कोशिश जारी है। खुद AAP Rajya Sabha MP Vikramjit Singh Sahney ने कहा है कि मस्कट में भारतीय दूतावास के साथ मिलकर ओमान में फंसी भारतीय महिलाओं को बचाने की कोशिश की जा रही है।
बताते चलें कि अभी फिलहाल ही महिलाओं ने वीडियो बनाकर सरकार से मदद की गुहार लगाई है। महिलाओं का कहना है कि उन्हें एजेंट ने धोखा दिया और नौकरी के नाम पर ओमान ले जाकर फंसा दिया।
25 पंजाबी महिलाओं के साथ धोखाधड़ी
Sahney ने कहा है कि 25 पंजाबी महिलाएं visit और maid employment visa पर ओमान गई थी लेकिन वहां उनके साथ हो रही बदसलूकी के कारण उन्होंने जॉब छोड़ दिया। उनके अनुसार इस मामले को लेकर मस्कट में Amit Narang के साथ बातचीत चल रही है। महिलाओं पर ओवरस्टे का जुर्माना भी लगा है। यह जुर्मना प्रति कामगार 1,000 Omani Riyals यानी कि Rs 2.5 lakh है। ऐसे कई महिला कामगार हैं जिन्हें विजिट वीजा पर ओमान लाया जाता है और उन्हें फंसा दिया जाता है।