देश में नित्य प्रतिदिन एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. अब भारतीय रेलवे हाइड्रोजन ईंधन से चलाने की तैयारी है. हाइड्रोजन से चलने वाले इंजन की रूपरेखा तैयार करने के बाद देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन विकसित की जा रही है. बहुत ही जल्द रेलवे ट्रैक पर हाइड्रोजन से दौड़ती हुई ट्रेन नजर आने लगेगी.
इंदौर में तैयार किए जा रहे हैं हाइड्रोजन ट्रेन के समीक्षा में पहुंचे रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने बताया है कि हाइड्रोजन ट्रेन की परियोजनाएं अपने रफ्तार में काम कर रही हैं और जल्द ही डीजल तथा इलेक्ट्रिक इंजन को हटाकर हाइड्रोजन इंजन से रेलगाड़िया खींची जाएंगी.
विदेशों में भी किया जाएगा एक्सपोर्ट.
जैसे भारत में निर्मित किए गए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सपोर्ट किए जा रहे हैं. अब भारत निर्माण हो रहे हाइड्रोजन इंधन वाले रेलवे इंजन केवल देश में ही प्रयोग में नहीं लाया जाएंगे बल्कि इन निर्मित ट्रेनों का एक्सपोर्ट भी किया जाएगा।
कई फायदे मिलेंगे हाइड्रोजन ट्रेन से।
हाइड्रोजन ट्रेन के इस्तेमाल से प्रदूषण कम होगा. हाइड्रोजन ट्रेन के इस्तेमाल करने के साथ ही ट्रेन ट्रैक पर गाड़ियों की रफ्तार और बढ़ेगी. ट्रेनों के नए इंजन ज्यादा जल्दी पिकअप लेने के लिए तैयार होंगे और अंततः और ज्यादा लंबे डब्बे वाली ट्रेनों की खिंचाई हो सकेगी.