Samsung Galaxy S23: सैमसंग कंपनी के इस फोन इंडिया में 4 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है क्रीम, लैवेंडर, ग्रीन और फैंटम ब्लैक लेकिन, जल्द ही इस स्मार्टफोन को Samsung कंपनी की तरफ से नया कलर ऑप्शन दिया जाएगा, इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में जो नया कलर मिलेगा उसका नाम “Refreshing lime” होगा।
Samsung Galaxy S23 New Color Tweet
A refreshing twist to something (already) epic, coming soon. #ShareTheEpic #Samsung pic.twitter.com/PLH3O7kR5N
— Samsung India (@SamsungIndia) May 5, 2023
कोई भी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया
सैमसंग कंपनी द्वारा इस Samsung Galaxy S23 को 17 फरवरी 2023 को रिलीज किया गया था, इस फोन का वेट 168 ग्राम है और 7.6mm की इसकी थिकनेस है और आपको इस स्मार्टफोन Android 13 और सैमसंग का One UI 5.1 मिलता है और यह स्मार्टफोन 128GB 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है, और आपको इस फोन में कोई भी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है।
यह भी देखें: Nothing Phone 2 vs Phone 1: जानिए डिजाइन, परफॉर्मेंस और प्राइस के बारे में
सैमसंग गैलेक्सी S23 Highlights
आपको इस स्मार्टफोन में 6.1-inch की 1080×2340 पिक्सेल की डिस्प्ले मिलती है और 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है और 8GB की रैम और Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है और 3900 mAh की बैटरी केपेसिटी मिलती है।