KIA Seltos Facelift: KIA ने अपनी Seltos गाड़ी का डेब्यू भारत में 2019 में किया था, डेब्यू के बाद KIA कंपनी की तरफ से इस गाड़ी कोई भी अपडेट नहीं मिला है, लेकिन अब KIA कंपनी की इस गाड़ी के फैंस के लिए अच्छी खबर है, यह गाड़ी टेस्टिंग के दौरान इंडियन रोड पर स्पाई की गई है सनरूफ के साथ, जिसका मतलब यह है कि, इस गाड़ी को बहुत जल्द फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है।
2023 KIA Seltos Facelift Design
इस गाड़ी का फेसलिफ्ट वर्जन USA और South Korea में पहले से लॉन्च हो चूका है, लेकिन जो India में इस गाड़ी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होगा उसका डिज़ाइन अलग होगा, जो की रिसेंटली स्पाई शॉट्स से पता लग रहा है, लेकिन Seltos फेसलिफ्ट में पैनारोमिक सनरूफ मिलेगा, जो पुरानी Seltos में नहीं दिया जाता था, उसमे सिर्फ सिंगल Pane सनरूफ मिलता है।
यह भी देखें: TATA Tiago पर मिल रहा है, ₹35,000 तक डिस्काउंट, जानिए इसके बारे में
Engine Options & New Engine
आपको इस फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी की तरफ से पुराना 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा और एक नया 1.5 लिटर का टर्बो पैट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है, जो इस कंपनी की Carens में ऑफर किया जाता है KIA कंपनी की तरफ से।
Rivals & ADAS Features
इस गाड़ी का फेसलिफ्ट वर्जन इंडियन कार मार्केट में लॉन्च के बाद, यह गाड़ी Toyota Hyryder, Grand Vitara, MG Astor और Hyundai Creta के साथ राइवल करेगी, और KIA कंपनी की इस गाड़ी में आपको ADAS (advanced driver-assistance systems) वाला फीचर भी दिया जा सकता है।