Honda CL300 Scrambler: होंडा कंपनी की तरफ से बहुत जल्द इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में होंडा CL300 स्क्रेम्ब्लेर बाइक लांच किया जाएगा और यह बाइक इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में रॉयल एनफील्ड कंपनी के Hunter 350 बाइक को कड़ी टक्कर देगा और इस बाइक में आपको 286cc का इंजन मिलेगा जो, हौंडा कंपनी के CB300R बाइक में दिया गया है और आपको इसमें 19 इंच का फ्रंट टायर और 17 इंच का रियर टायर मिलेगा।
Honda CL300 Patent
होंडा के इस अपकमिंग बाइक के डिजाइन का भारत में पेटेंट भी रजिस्टर हो गया है और इस बाइक को भारत में लोकल ही असेंबल्ड मैन्युफैक्चर किया जाएगा और इस बाइक की कीमत 2.77 लाख (ex-showroom) हो सकती है और यह बाइक हौंडा कंपनी के CB300R बाइक से थोड़ा सा सस्ता होगा।
Mahindra XUV700 ने हाईवे पर चलते चलते पकड़ी आग, Viral हुई वीडियो आप भी देखें
Scrambler Segment & Engine
आपको इस बाइक में लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो पहले से ही भारत में होंडा बाइक में ऑफर किया जा रहा है, Honda कंपनी के इस अपकमिंग बाइक के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट या ऑफिशियल इंफॉर्मेशन नहीं मिली है, लेकिन स्क्रैंबलर फॉर्मेट इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं।