Zamzam का पवित्र पानी पहुंचाने के लिए नई पहल की शुरु
तीर्थ यात्रियों को उनके स्थान पर ही Zamzam का पवित्र पानी पहुंचाने के लिए नई पहल की शुरुआत की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब जम जम के पवित्र पाने के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। Al-Zamazima Company की तरफ से Zamzam electronic platform को लंच किया गया है जिसकी मदद से तीर्थयात्रियों को उनके घर पर ही जम जम का पवित्र पानी पहुंचा दिया जाएगा।
जमजम पानी के वितरण के दौरान किस तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा
जमजम के पानी के वितरण के दौरान किस तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। Rayan Zamzami, deputy general supervisor का कहना है कि इस प्लेटफार्म पर सभी तीर्थ यात्रियों का डाटा रखा जाएगा और वह कहां ठहर रहे हैं इसका भी ख्याल रखा जायेगा।
इसके अलावा जमजम के पानी के वितरण के दौरान किसी तरह की समस्या ना है इसका भी ख्याल रखा जायेगा।
इंटरनेट के बिना भी यह करेगा काम
जम जम एक तरफ का आधिकारिक प्लेटफार्म होगा जो इंटरनेट के साथ-साथ बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। अलग-अलग प्रक्रिया के बाद बिना रुकावट के जम जम के पानी को ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है।
जमजम के पानी को डिलीवरी मैन बिना किसी परेशानी के तीर्थयात्रियों तक पहुंचाएगा।