अगर आपको भी अपना घर लेने का मन है तो आप सरकार के द्वारा बिक्री किए जा रहे हैं प्रमुख शहरों जिसमें मेट्रो शहर भी शामिल है के सरकारी Auction में हिस्सा ले सकते हैं।
लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ सहित कई शहरों में आवास विकास परिषद के फ्लैट 15% छूट पर मिलेंगे। इन शहरों में आवास विकास के कुल 8206 फ्लैट खाली हैं। फ्लैट खरीदने के 60 दिनों के भीतर जो भी आवंटी पूरा पैसा चुका देगा उसे एकमुश्त 15% छूट मिलेगी। यह छूट केवल 15 नवंबर तक ही दी जाएगी।
रियायत के साथ शर्त भी हुआ जारी
अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में हुई आवास विकास की बोर्ड बैठक में बुधवार को यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की योजनाओं में बड़ी संख्या में फ्लैट रिक्त हैं। यह बिक नहीं रहे हैं। कीमत अधिक होने की वजह से ग्राहक नहीं मिल रहे थे। इसी को देखते हुए परिषद ने इनमें रियायत देने का फैसला लिया है। लेकिन यह रियायत कुछ शर्तों पर ही मिलेगी। जो फ्लैट खरीदेगा उसे 60 दिन में एकमुश्त पूरा पैसा चुकाना होगा।
मिल जाएगा आसानी से लोन
अगर एक मुश्त पैसे चुकाने की बात करें तो आवंटन के साथ ही आपको किसी भी बैंक से लोन आसानी से इन्फ्लेट ऊपर में मिल जाएगा। अपनी सहूलियत के हिसाब से आप अपने बैंक में मासिक किस्त कटवा सकते हैं।
सरकार मुहैया कराएगी पोजीशन और बाकी सारी सुविधाएं
इनफ्लाइट का सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरीके से सोसाइटी के तौर पर सरकार के द्वारा बताए गए हैं और जितनी भी जरूरत की चीजें जैसे कि पाक बिजली पानी इत्यादि हैं वह सारे पहले से मौजूद कराए जा चुके हैं।