Apple Vision Pro: Apple कंपनी ने वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस यानी कि WWDC 2023 में आखिरकार Vision Pro मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट को लॉन्च कर दिया है यह प्रोडक्ट कई वर्षों से चर्चा में है, कोई इसके फीचर्स की, तो कोई इसकी कीमत की चर्चा करने में लगा हुआ है और Apple कंपनी का यह प्रोडक्ट अगले साल के शुरुआत से अवेलेबल होगा।
Apple Vision Pro की कीमत सुनकर होश उड़ जाएंगे आपके
बड़ी संख्या में लोग Apple कंपनी के इस प्रोडक्ट, यानी कि Vision Pro की कीमत को लेकर चर्चा कर रहे हैं, Apple के प्रोडक्ट की कीमत पर चर्चा कोई नई बात नहीं है, हर साल ऐसा होता है, Apple कंपनी के प्रोडक्ट प्रीमियम होते हैं और इसके प्रोडक्ट अफॉर्डेबल नहीं होते, आम लोगों के लिए।
इंटरनेट पर कभी कोई अपनी किडनी बेच कर iPhone खरीदने का Meme शेयर करता है, तो कभी अपने घर के पेपर गिरवी रखकर, ऐसा ही कुछ Apple कंपनी के इस प्रोडक्ट Vision Pro को लेकर भी हो रहा है, इसकी कीमत $3,499 है, अगर इसे भारतीय पैसों में कन्वर्ट करें तो यह लगभग ₹2.88.983 लाख बनता है, अगर यह भारत में लांच होता है, तो इसकी कीमत ₹3 लाख से ऊपर ही होगी।
इस Mixed Reality हेडसेट की खास बातें
Apple कंपनी के इस प्रोडक्ट की मदद से आप अपने आसपास के रखे हुए Mac और iOS डिवाइस को भी आसानी से Use और Access कर पाएंगे, इस हैंडसेट को पहनने के बाद आप TV, कंप्यूटिंग और गेमिंग समेत कई काम कर सकेंगे।
ऐसी टेक्नोलॉजी को अब तक हमने सिर्फ Movies में ही देखा था, इस Mixed Reality हेडसेट को पहनने के बाद, आप तमाम टेक्नोलॉजी को अपनी आंखों के इशारों पर यूज़ कर पाएंगे।