वाहन चालकों के लिए अलर्ट जारी
संयुक्त अरब अमीरात में पार्शियल रोड क्लोजर की घोषणा की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Al Ain में पार्शियल रोड क्लोजर की घोषणा की गई है। इस दौरान वाहन चालकों को सड़क पर ध्यान देना चाहिए।
बताते चलें कि अबू धाबी की Integrated Transport Centre ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि Al Ain में आंशिक रूप से सड़क को बंद किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें अल्टरनेटर रूट की भी सुविधा दी गई है।
ITC ने दी Mohammed Bin Khalifa Street के पार्शियल क्लोजर की घोषणा
बताते चलें कि ITC ने इस बात की जानकारी दी है कि Mohammed Bin Khalifa Street बंद रहेगा और ट्रैफिक को उलटे दिशा में मोड़ दिया जाएगा।
कब से कब तक रहेगा बंद?
यह बंदी गुरुवार, 8 जून से लेकर सोमवार, 26 जून 2023 तक रहेगी। इस दैरान सभी वाहन चालकों को सावधान रहने और यातायात नियमों के पालन की अपील की गई है।