बहरीन और दोहा के लिए अब अधिक मात्रा में मिलेंगी फ्लाइट
बहरीन और दोहा यात्रा की प्लानिंग की कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Oman Air ने विमानों के विस्तार की सूचना देते हुए कहा है कि बहरीन और दोहा के लिए उड़ानों का संचालन किया जाएगा ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके।
बताते चलें कि अभी फिलहाल Muscat और बहरीन के बीच 11 सप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। वहीं Muscat और दोहा के बीच अभी फिलहाल 21 साप्ताहिक का संचालन किया जा रहा है जो कि आगे 35 कर दिया जाएगा।
यात्रियों को आवागमन में होगी सहूलियत
एयर लाइन के द्वारा लिए गए इस फैसले से यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी। एयरलाइन summer schedule के तहत यात्रियों के लिए हर तरह की सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है। इसकी मदद से यात्री बिजनेस ट्रिप, वीकेंड गेटवे या फिर ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं।