Urja Global Shares देखते ही देखते हैं केवल 2 दिनों में 40% चढ़ गए और पिछले 5 दिनों की बात करें तो 54.88% ऊपर चढ़ गया. इन सबके बीच ऊर्जा ग्लोबल और टेस्ला के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट काफी चर्चा में बने रहें.
असल खबर कुछ और ही हैं.
शुरुआत में खबर आई जिसने बाजार में यह कंफर्म किया कि ऊर्जा ग्लोबल भारतीय कंपनी और टेस्ला अमेरिका के बीच करारनामा हुआ है. इस खबर के आने के तुरंत बाद इसे एलोन मस्क के टेस्ला कंपनी के साथ हुए समझौते के तौर पर लिया गया.
असलियत में ऊर्जा ग्लोबल का करारनामा अमेरिका के TESLA POWER के साथ हुई है जोकि दो पहिया वाहन के लिए बैटरी बनाने का काम करती है. ऊर्जा ग्लोबल पहले से ही भारत में TESLA POWER USA के बैनर के तहत फ्रेंचाइजी लेकर बैटरी बेच रही थी.
लोगों को लगा कि URJA Global और ELON TESLA के बीच नया करारनामा हुआ है और देखते ही देखते शेयर में रफ्तार लग गई. पिछले 1.5 सालों से लगातार गिर रहे इस स्टॉक में एकाएक से तेज़ी आ गई और देखते ही देखते निवेशकों के चेहरे खिल गए.
लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आज इस खबर के पुष्टिकरण होने के बाद बाजार में ऊर्जा ग्लोबल के शेयर पर क्या असर पड़ता है. अगर लोगों को यह चीजें पसंद नहीं आई तो यह निश्चित है कि पिछले 5 दिनों में 55% का रिटर्न लेने वाले निवेशक आज नुकसान जरूर उठाएंगे.