UPI Payment को और आसान और सुलभ बनाने के लिए नई सुविधाएं लांच कर दी गई हैं. पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा अब ऐसे सुविधा लांच कर दी गई है जिसके तहत अब बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट किए जा सकेंगे.
यह सुविधा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक तथा सिटी यूनियन बैंक में भी मौजूद कराई गई है. पेमेंट सुविधाएं निर्बाध रुप से आगे बढ़ते रहें इसके लिए NSDL नया पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है.
पंजाब नेशनल बैंक ने इस इंफ्रास्ट्रक्चर को प्रयोग में लाने के लिए UPI 123PAY लाया है. अगर आप भी किसी ऐसे स्थान पर हैं जहां पर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है या फिर इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है और उस दरमियान पेमेंट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
कैसे प्रयोग करें UPI 123PAY
UPI 123PAY की सुविधा काफी आसान है और महज तीन चरणों में पूरा हो जाती है:
- Step 1-बैंक के द्वारा मुहैया किए गए इस नंबर को डायल करें IVR number “9188-123-123″
- Step 2-जिसे पैसे भेजने हैं उसका चुनाव करें
- Step 3-अपने ट्रांजैक्शन को ऑथेंटिकेट करने के लिए अपना यूपीआई पिन या ओटीपी वेरीफाई करें.
सुविधा के लिए इस सिस्टम को मल्टी लैंग्वेज में डिजाइन किया गया है ताकि अलग-अलग भाषाओं के लोग इसका इस्तेमाल अपने सहूलियत से कर सकें.